प्रदीप कुमार
गर्मी के आते ही सभी लोग कही बहार ठंडी जगह जाने का प्लान करते है | लेकिन बहुत लोग टाइम और बजट कम होने के कारण अपना मन मार लेते है | लेकिन क्या आपको पता है की आपके नजदीकी शहर दिल्ली में ऐसी कई जगह है जहाँ आप अपनी फॅमिली और फ्रेंड के साथ काम बजट में भी ज्यादा मनोरंजन कर सकते है | ऐसे कुछ जगह के नाम है :-
आइस स्केटिंग
गर्मियों में बर्फ जैसी जगह जाने में अलग हे आंनद आता है…और उसके लिए आपको जयादा दूर जाने की जरुरत नहीं है. दिल्ली में सटे गुडगाँव के आइस स्केटिंग में आप अपने दोस्तों के साथ गर्मी से मुक्त होकर टाइम बीता सकते है ये सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है इसके लिए आपको ज्यादा पैसो की भी आवश्यकता नहीं है | इसमें आप 360 रुपए में स्केटिंग कर सकते है |
दमदमा झील
यह दिल्ली के पास सबसे अच्छी पिकनिक और कैम्पिंग जगहों में से एक है। जबकि झील के आस-पास की पहाड़ियाँ आसान-स्तरीय ट्रेकिंग और रॉक-क्लाइम्बिंग के लिए एकदम सही हैं, लेकिन झील अपने नौका विहार सुविधाओं के लिए प्रसिद्ध है। दिल्लीवासी यहां एक दिन आसानी से बिता सकते हैं या रात भर झील में डेरा डाल सकते हैं।
वॉटर पार्क-
ये एक ऐसी जगह आप पानी की बौछारों में शानदार राइड्स के मजे ले सकते हैं | दिल्ली के आस पास 3-4 वाटर पार्क है जैसे की एडवेंचर आइलैंड (रोहिणी), फन एंड फ़ूड विलेज (पुरानी दिल्ली – गुरुग्राम रोड), जस्ट चिल वाटर पार्क (कर्नल रोड) , वर्ल्डस एंड वंडर (नॉएडा जीआईपी मॉल) |
.
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.