दिल्ली (महेश कुमार) : दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ रहे हैं, जिसके बाद दिल्ली सरकार काफी कड़े कदम उठाने को मजबूर हो गई है. इसी क्रम में दिल्ली में मार्केट की साप्ताहिक बाजारों को सील कर दिया गया. जिन बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े नियमों का पालन नहीं हो रहा था.
दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे में 121 लोगों ने जान गंवाई. दिल्ली में कोरोना से कुल मौतों की संख्या बढ़कर 8,391 हो गई है. पिछले 24 घण्टे में कोरोना संक्रमण के 6746 नए केस सामने आए हैं.
मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के बाद अस्पतालों में आईसीयू बेड बढ़ाने की तैयारी भी की जा रही है. लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील भी की जा रही है. जिस तरह दिल्ली के बजारों में भीड़ लगातार बढ़ रही है और लोग लापरवाही बरत रहे हैं. कोरोना संक्रमण का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. मास्क न पहनने पर जुर्माना बढ़ने से लोग मास्क पहनकर तो निकल रहे हैं. लेकिन डर के बजाय जागरुकता से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही कोरोना पर काबू पाने में कारगर साबित होगा.
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.