8वे अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुलंदशहर जेल में भव्य व विराट योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।

  • सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व बंदियों द्वारा अलग-अलग जगहों पर योगाभ्यास में प्रशिक्षित योग गुरूओ के निर्देशन में भाग लिया।

बुलंदशहर (अशोक तोंगड़)

भव्य योग कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील कुमार व प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भूलेराम के द्वारा दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य कार्यक्रम बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित हुआ। जिसमें आमंत्रित अतिथि गण, कारागार के सभी अधिकारी, कर्मी, महिला बंदी व नियमित योगाभ्यास करने वाले बंदी गणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। अलग-अलग स्थानों पर टोलियां बनाकर सभी बंदियों द्वारा योग किया गया।

इसके लिए गाजियाबाद, नोएडा व बुलंदशहर से कई योग प्रशिक्षक आमंत्रित किए गए थे। तथा कई बंदी योग प्रशिक्षकों द्वारा भी कई टीमों को योग कराया। अतिथि गणों द्वारा कार्यक्रम के भव्य आयोजन व तैयारी की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। सभी अधिकारियों व स्टाफ के लिए योग कार्यक्रम के लिए निर्धारित पोशाक की व्यवस्था रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंड्स के सौजन्य से की गई जिसमें मुख्य भूमिका सूर्य भूषण मित्तल और डब्बू मित्तल की रही। सभी अतिथि गण, अधिकारियों व स्टाफ व महिला व पुरुष बंदियों द्वारा पूरे मनोयोग से योगाभ्यास में भाग लिया तथा योग गुरुओ द्वारा सिखाये गए आसन व स्वास्थ्य वर्धक मन्त्रों का उचारण कर स्वास्थ्य लाभ लिया।

Related posts

Leave a Comment