फ्लाइट से देश के बड़े शहरों में चोरी करने जाती थीं महिलाएं, पुलिस ने बताया फिर कैसे वारदात को देतीं अंजाम

गाजियाबाद। घरेलू सहायिका बनकर इंदिरापुरम की एटीएस एडवांटेज सोसायटी में करीब दस लाख के गहने चोरी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने एक अन्य महिला के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। वह महिला और चोरी के गहने खरीदने वाला सराफ फरार है।
पुलिस के अनुसार, दोनों महिलाएं देश के बड़े-बड़े शहरों में फ्लाइट से चोरी करने जाती थीं। पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि एटीएस एडवांटेज सोसायटी में 28 जुलाई को घरेलू सहायिका बनकर पहुंचीं दो महिलाएं विपुल गोयल के फ्लैट से करीब 10 लाख रुपये के गहने चोरी कर फरार हो गई थीं।
60 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली
उपनिरीक्षक रविंद्र पंवार ने मामले की छानबीन शुरू की। सोसायटी और आनंद विहार बस अड्डा, दिल्ली तक करीब पांच दर्जन सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। अहम फुटेज मिलने पर छानबीन आगे बढ़ी।
बिहार की रहने वाली थीं
पता चला कि मूलरूप से गांव शिव कुमारी पहाड़ थाना कहलगांव जिला भागलपुर बिहार की पूनम शाह उर्फ प्रीति उर्फ काजल और बंटी ने चोरी की है। फिलहाल दोनों उत्तम नगर के मोहन गार्डन, एम ब्लाक, दिल्ली में रहती हैं। उनकी तलाश की जा रही थी।
बुधवार को पूनम शाह को आम्रपाली विलेज सोसायटी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से विपुल के यहां चोरी हुए करीब तीन लाख रुपये के गहने बरामद हुए।
कई राज्यों में जाती थीं चोरी करने
पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों महिलाएं दिल्ली-एनसीआर के अलावा फरीदाबाद, गुरुग्राम, चंडीगढ़, जयपुर, जोधपुर, बेंगलुरु और मुंबई चोरी करने जाती थीं। फ्लाइट व प्रथम श्रेणी के रेलवे टिकट से सफर करती थीं। चोरी के गहने कोलकाता के सराफ गुलशन को बेचती थीं। चोरी के बाद दोनों उसे दिल्ली बुलाती थीं। वहीं पर चोरी के गहने बेचती थीं।
पांच साल पहले की थी चोरी
अभय कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों महिलाओं ने पांच साल पहले इंदिरापुरम की गौड़ ग्रीन सिटी सोसायटी में नितिन जैन के फ्लैट में चोरी की थी। 2020 में पूनम शाह ने खोड़ा में चोरी की थी। उसे गिरफ्तार करके जेल भेज गया था। उसके खिलाफ दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में 26 मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में सौ से अधिक चोरियां करने की बात कबूल की है। उसका विवरण जुटाया जा रहा है।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment