1200 छात्र पहले चरण के सत्यापन से बाहर, 5761 छात्रों ने RTE के तहत प्रवेश देने के लिए किया था आवेदन

नोएडा। शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटों पर होने वाले दाखिले में करीब 1200 छात्र पहले चरण के सत्यापन में ही बाहर हो गए है। पहले चरण की प्रकिया में 5761 छात्रों ने आरटीई के तहत प्रवेश देने के लिए आवेदन किया था,जिसकी पहली सूची 12 मार्च को जारी होगी।
छात्रों को चार अप्रैल तक स्कूल में दाखिला कराना होगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि सत्यापन का कार्य देर रात तक चलेगा। अभी लगभग 1200 छात्रों के आवेदन कई कारणों के चलते रिजेक्ट किए गए है। सबसे अधिक आवेदन दस्तावेज के साफ नहीं दिखाई देने के चलते रिजेक्ट हुए है। वहीं कुछ आवेदन लोगों ने दूसरे जिलों से कर दिए थे। कई छात्रों ने आधार कार्ड ही आवेदन करते हुए लगाया जबकि कई लोगों ने एक लाख से अधिक का आय प्रमाण पत्र लगाया हुआ है। वहीं दूसरे चरण के तहत 14 मार्च से छह अप्रैल तक आवेदन शुरू हो जाएंगे। अभिभावक छह अप्रैल तक दाखिले के लिए आवेदन कर पाएंगे। आवेदनों की सात से 17 अप्रैल तक सत्यापन की प्रक्रिया चलेगी। तीसरे चरण के लिए 20 अप्रैल से 12 मई तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी। 13 मई से 23 जून के बीच सत्यापन होगा।

Related posts

Leave a Comment