फिर चोरी हुआ रैपिड ट्रेन की साइट से 3400 मीटर तार, केंद्र सरकार की योजना को लगाया जा रहा पलीता

गाजियाबाद। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना रेपिड ट्रेन का साहिबाबाद से दुहाई के बीच जल्द ही परिचालन शुरू होने जा रहा है। चोर इस प्रोजेक्ट में लगातार सेंध लगा रहे हैं। प्रोजेक्ट बना रही एनसीआरटीसी व पुलिस इस प्रोजेक्ट की सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं। लगातार चोर प्रोजेक्ट की साइट से तार चोरी कर रहे हैं। एक बार फिर चोरों ने साइट से 34 सौ मीटर तार चोरी कर लिया।
साइट की सब कांट्रेक्टर जेबला कंस्ट्रक्शन के आनंद शर्मा का कहना है कि 25 मार्च की रात में चोरों ने एनसीआरटीएस वायडक्ट से 34 सौ मीटर तार चोरी कर लिया। बिजली के पोल नंबर 22/27 से 22/45 और 22/55 से 23/07 के बीच के छह केबल चोरी हुई है। यह केबल पिलर नंबर 169 से पिलर नंबर 178 और पिलर नंबर 181 से 188 के बीच की है। उनका कहना है कि पिलर नंबर 144 से एनसीआरटीएस स्टेशन के दोनों प्रवेश द्वारों पर गार्ड मौजूद रहते हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment