गाजियाबाद में विधायक नंदकिशोर गुर्जर और बसपा चेयरमैन प्रत्याशी में तीखी नोकझोंक, फर्जी वोटिंग का था मामला

गौतमबुद्धनगर/गाजियाबाद/हापुड़। नगर निकाय चुनाव के लिए आज बृहस्पतिवार को सुबह सात बजे से गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद और हापुड़ सहित प्रदेश के 38 जिलों में मतदान हो रहा है। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।
इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस ने पुख्ता व्यवस्था की है। मतदान सुरक्षित, शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से कराने को भरपूर पुलिसबल की तैनाती हुई है।
हापुड़ में सुबह 10.30 बजे तक 12.28 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट
गाजियाबाद से सटे हापुड़ जिले के तीन नगर पालिका व एक नगर पंचायत के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। करीब 347377 मतदाताओं में से सुबह 10.30 बजे तक करीब 12.28 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
सबसे अधिक मतदान बाबूगढ़ नगर पंचायत 13.71 और सबसे कम पिलखुवा नगर पालिका में 9.10 प्रतिशत हुआ है। मतदान में 33 अध्यक्ष व 491 सभासद पदों पर प्रत्याशी चुनावी रण में हैं। किस के सिर ताज सजेगा, इसका परिणाम मतगणना होने पर 13 मई को आएगा।

Related posts

Leave a Comment