बिजली के तारों पर बैठने से पक्षियों की हो रही थी मौत, एनपीसीएल ने तुरंत लिया संज्ञान

ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी

ग्रेटर नोएडा के ग्राम खेड़ी (KHERI) में बिजली के तारों पर बैठने से पक्षियों की मौत हो रही थी। जिसकी वजह थी इंसुलेशन का खराब हो जाना और तारों का पेड़ों से टकराना। इसकी वजह से लगातार पक्षियों की मौत हो रही थी।

जिसकी शिकायत नोएडा व्यूज की टीम ने एनपीसीएल (NPCL) के जीएम से की, जिसके बाद एनपीसीएल वाइस प्रेसिडेंट गांगुली और डिवीज़न मैनेजर अमित ने तुरंत शिकायत का संज्ञान लेते हुए इंसुलेशन इंस्टॉल कराएं और साथ ही जो पेड़ तारों से टकरा रहे थे उनको तारों से दूर किया। ग्रामीणों ने एनपीसीएल की तारीफ की तत्परता से शिकायत का निस्तारण करने के लिए।

Related posts

Leave a Comment