गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 24 स्पेशल बसों का संचालन शुरू कर दिया है।
गाजियाबाद के रोडवेज पुराना बस अड्डे से हरिद्वार के लिए आठ बसों का संचालन शुरू हो गया है। जरूरत पड़ने पर बसों की संख्या बढ़ती रहेगी।
गाजियाबाद के साहिबाबाद, लोनी, कौशांबी, पुराना रोडवेज बस अड्डा से से 130 बस चलाई जाएंगी। इसके अलावा हापुड़, खुर्जा व बुलंदशहर डिपो से भी बसों का संचालन किया जाएगा। कुल 250 बस चलाई जाएंगी।
भोले के भक्तों के लिए 24 घंटे रहेगी विशेष बस सेवा, गाजियाबाद से चलेंगी 130 बसें
