नोएडा। सेक्टर-168 स्थित शांति इंटरनेशनल स्कूल में बार-बार कहने के बाद भी जब बच्चों ने बड़े हुए बाल नहीं कटवाए तो शिक्षिका को गुस्सा आ गया। शिक्षिका ने खुद ही कैंची लेकर लड़कों के आड़े-तिरछे बाल काट दिए। बृहस्पतिवार को अभिभावकों ने स्कूल पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों से माफी मांगते हुए शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया। तब जाकर अभिभावकों का गुस्सा शांत हुआ।
ये था मामला
हुआ यूं कि स्कूल में शिक्षिका सुषमा ने कक्षा-11 में पढ़ने वाले बच्चों के बाल बड़े होने पर उनको फटकार लगाई, लेकिन उनकी बात कोई मान नहीं रहा था। बार-बार कहने के बाद भी बच्चों ने जब बाल नहीं कटवाए तो बुधवार को शिक्षिका ने अनुशासन का पालन न करने वाले 10-12 लड़कों के बारी-बारी से आड़े-तिरछे बाल कैंची से खुद ही काट दिए। ताकि छात्रों को बाल कटवाने पड़ें। दोपहर बाद जब स्कूल की छुट्टी हुई तो बच्चे घर पहुंच गए। बच्चों ने इसकी जानकारी अपने-अपने अभिभावकों को दी। बच्चों ने अभिभावकों को बताया कि अन्य लड़कों के भी बाल काटे गए हैं। अभिभावकों ने आपस में संपर्क किया और बृहस्पतिवार को स्कूल पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।
अभिभावकों ने कहा कि शिक्षिका को कोई अधिकार नहीं है कि वह इस तरह से बच्चों को अपमानित करते हुए उनके सरेआम बाल काट दे। हंगामे की सूचना पर एक्सप्रेस-वे कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने अभिभावकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन अभिभावक शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। कई घंटे हंगामा चलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका को नौकरी से बर्खास्त कर दिया।