ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी
देशभर में स्वच्छता पखवाड़े के तहत सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं उसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPSIDA) के द्वारा इंडस्ट्रियल सेक्टर साइट 4 में यूपीएसआईडीए के सूरजपुर एरिया मैनेजर अनिल कुमार शर्मा ने अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर के सफाई अभियान चलाया। जिसमें मुख्य कार्यालय से महाप्रबंधक अशोक कुमार अरोड़ा ने भी हिस्सा लिया।
एरिया मैनेजर अनिल कुमार शर्मा ने स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया कहा कि स्वछता हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है खुद भी स्वछता को अपनाना चाहिए और लोगों को भी हमें स्वच्छता के लिए प्रेरित करना चाहिए। वही यूपीएसआईडीए महाप्रबंधक अशोक कुमार अरोड़ा ने स्वच्छता की शपथ भी दिलाई और लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।