खैरपुर गुर्जर में लगे बैक लीज के नाम पर फर्जीवाड़ा के आरोप

ग्रेटर नोएडा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के भूलेख विभाग पर खैरपुर गुर्जर गांव में बैक लीज करने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता सुमित खारी का कहना है कि उनके गांव में कृषि भूमि वर्ष 2007-8 में अधिग्रहण की गई थी। जिसमें खसरा संख्या 594 में क्षेत्रफल 0.4831 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने किया था। उसे समय उक्त भूमि पर कोई भी निर्माण नहीं था उसके बावजूद भी इस खसरा की बैक लीज की गई।

शिकायतकर्ता का कहना है कि इस कृषि भूमि का संयुक्त सर्वेक्षण कराया गया था और उस सर्वे में उक्त भूमि पर कोई आबादी नहीं थी उसके बावजूद भी अधिकारियों ने फर्जीवाड़ा कर इस खसरा पर बैक लीज की गयी। इस फर्जीवाड़ा की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

Related posts

Leave a Comment