ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी संतोष कुमार ने सेक्टर ओमीक्रॉन 2 का औचक निरीक्षण किया। सेक्टर के ग्रीन बेल्ट और पार्कों का बुरा हाल, जगह-जगह कबाड़ के ढेर, पार्कों की खराब स्थिति देखकर ओएसडी (उद्यान) संतोष कुमार पारा चढ़ा। संबंधित ठेकेदार पर लगाया एक लाख का जुर्माना साथ ही ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी दी।
ओएसडी जब सेक्टर में निरीक्षण करने पहुंचे तो जिधर भी उन्होंने नजर घुमाई वहीं पर कूड़ा, सूखी पत्तियां, टूटी हुई बाउंड्री वॉल और पार्कों की बड़ी-बड़ी घास आदि ही दिखाई दी। जिन्हें देख ओएसडी आग बबूला हो गए कर्मचारियों को फटकार लगाई और अंतिम चेतावनी दी गई। औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे। कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
पार्कों का बुरा हाल, जगह-जगह कबाड़ के ढेर