ग्रेटर नोएडा।
यमुना प्राधिकरण में जल्द ही बनाया जाएगा 14 एकड़ में शहर का सबसे बड़ा सेंट्रल पार्क। साथ ही साथ पहले से विकसित 63 पार्को की दशा को ठीक करने के लिए झुले लगाने के कार्य को किया गया शुरू। इस वित्तीय वर्ष सरकार नें पार्को की रखवाली और सौंदर्यीकरण और हरियाली के लिए उद्यान विभाग के बजट के पीछले वर्ष के मुकाबले दोगूना यानी कि 75.23 करोड़ कर दिया है। जिसके बाद यमुना प्राधिकरण के आवासीय सेक्टर-20 में 14 एकड़ में सबसे बड़े सेंट्रल पार्क को बनाने की तैयारी की जा रही है और साथ ही साथ पहले से विकसित 63 पार्को के मरम्मत का कार्य यानि कि झुले लगाना और बाउंडरी वॉल बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
नए सेंट्रल पार्क के शिलान्यास के लिए ब्लॉक में जगह चिह्नित कर इसका लेआउट भी तैयार कर लिया गया है। गौरतलब है कि नोएडा एयरपोर्ट पर आने वाले सितंबर महीने से प्रस्तावित उड़ान शुरू कर दी जाएगी। जिस्से ये कयास लगाया जा रहा है कि उड़ान शुरू होने के बाद ही यीडा सीटी के आवासीय सेक्टरों में बसावट शुरू हो जाएगी। इसको ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण में रोजमरा की सुविधाओं के साथ पार्को को विकसित करने का काम शुरू कर दिया है। आंकड़ो के मुताबिक सेक्टर-18 और 20 में अब तक लगभग 16,800 आवंटियों को कम्पलीशन सर्टिफिकेट जारी किए जा चुके है। लोगो की जरूरतों के ध्यान में रखते हुए, सेक्टर-18, 20 और 22 डी सहित और भी दूसरे सेक्टरों में 37 नए पार्क बनाने की तैयारी की जा रही है। और सेक्टर-20 के ब्लॉक- बी में 14 एकड़ में शहर का सबसे बडा सेंट्रल पार्क विकसित करने की तैयारी की जा रही हैं।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.