Noida: अस्पतालों में अग्निशमन सुरक्षा में खामियां, विभाग ने दिए सुधार के निर्देश

झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुई 10 बच्चों की मौत के बाद जिले में अग्निशमन विभाग सतर्क हो गया है। शनिवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे के नेतृत्व में नोएडा-ग्रेटर नोएडा के चार बड़े सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण किया गया। इनमें चाइल्ड पीजीआई, जिला अस्पताल, ईएसआईसी अस्पताल और जिम्स शामिल थे।

जांच में चाइल्ड पीजीआई में स्मोक सिस्टम खराब पाया गया। फायर इंस्टींग्यूशर और पंप ठीक थे, लेकिन पानी लीकेज की समस्या मिली। अस्पताल में मॉकड्रिल और फायर अफसर की तैनाती नहीं की गई थी। वहीं, जिला अस्पताल में अग्निशमन उपकरण खस्ताहाल और कई एक्सपायर मिले। आपातकालीन निकासी मार्गों पर फर्नीचर रखा था और सीढ़ियों के रास्ते बंद मिले। ईएसआईसी अस्पताल में भी सुरक्षा में कई खामियां पाई गईं। जिला अस्पताल की आठवीं मंजिल पर चार अग्निशमन यंत्र एक साल पहले ही एक्सपायर हो चुके हैं। विभाग ने तीनों अस्पतालों को जल्द खामियां सुधारने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि 2023 में 164 अस्पतालों के निरीक्षण में 103 में सुरक्षा मानकों की कमी पाई गई थी।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment