Delhi NCR: दिल्ली में वायु प्रदूषण के हालात गंभीर, स्मॉग की चादर ने ढका शहर

दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर जारी है। जहरीली धुंध और खराब वायु गुणवत्ता ने राजधानी की फिजा को घेर रखा है। मंगलवार को तेज हवा चलने के बावजूद प्रदूषण में मामूली गिरावट देखने को मिली, लेकिन हालात अब भी चिंताजनक बने हुए हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बुधवार सुबह सात बजे दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 311, बवाना में 341, जहांगीरपुरी में 330, पंजाबी बाग में 326 और नजफगढ़ में 295 दर्ज किया गया।

स्मॉग और धीमी हवाओं ने बढ़ाई परेशानी
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के अनुसार, मंगलवार सुबह उत्तर पश्चिमी हवाओं की रफ्तार मात्र चार किमी प्रति घंटा थी, जिससे प्रदूषण के कण वातावरण में ठहर गए। दिन में हवाओं की गति आठ किमी प्रति घंटा होने पर थोड़ी राहत मिली, लेकिन शाम को हवाएं फिर धीमी हो गईं। इसका असर वेंटिलेशन इंडेक्स और मिक्सिंग हाइट पर पड़ा, जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार सीमित रहा। 24 घंटे का औसत एक्यूआई मंगलवार को 343 दर्ज हुआ, जो सोमवार के 349 से थोड़ा ही बेहतर है।

वाहन और पराली का प्रदूषण में योगदान
आईआईटीएम के डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के अनुसार, दिल्ली में वाहनों का प्रदूषण में 22% योगदान रहा, जो सोमवार के 17% से अधिक है। पराली जलाने का हिस्सा सात फीसदी रिकॉर्ड किया गया। अगले तीन दिनों तक वायु गुणवत्ता “बेहद खराब” श्रेणी में बने रहने का अनुमान है।

एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति
एनसीआर के अन्य शहरों में बुधवार सुबह गुरुग्राम का एक्यूआई 157, नोएडा का 254, ग्रेटर नोएडा का 170, और गाजियाबाद का 117 दर्ज हुआ। हालांकि गाजियाबाद की हवा तुलनात्मक रूप से बेहतर रही।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment