Noida: थाना सैक्टर-63 पुलिस ने दो शातिर मोबाइल लुटेरे दबोचे, आर-15 बाइक और अवैध चाकू बरामद

Noida

Noida: थाना सैक्टर-63 पुलिस ने रविवार को मोबाइल चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 4 चोरी/लूट के मोबाइल फोन, दो अवैध चाकू और एक यामाहा आर-15 बाइक बरामद की है। यह वही मोटरसाइकिल है जिसका उपयोग दोनों आरोपी वारदातों को अंजाम देने में करते थे। यह बाइक आरोपी अभिषेक की माता के नाम पर पंजीकृत है।

Noida: जाने कहाँ से हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तारी एफएनजी सर्विस रोड से हुई, जहां दोनों संदिग्ध हालत में घूम रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिषेक पुत्र रामता प्रसाद तिवारी (निवासी फतेहपुर) और सोनू कुमार पुत्र स्व. जगदीश (निवासी बरेली) के रूप में हुई है। वर्तमान में दोनों आरोपी नोएडा के सैक्टर-66, मामूरा इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे।

एनसीआर क्षेत्र में दोनो बदमाश करते थे चोरी

बता दे कि Noida पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय थे और राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने की घटनाएं अंजाम देते थे। छीने गए मोबाइल यह लोग मजबूरी का हवाला देकर सस्ते दामों में राहगीरों को ही बेच दिया करते थे। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने अब तक कितनी घटनाएं अंजाम दी हैं और चोरी के मोबाइल किस-किस को बेचे हैं। इस कार्रवाई से पुलिस को क्षेत्र में हो रही मोबाइल लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने में सफलता मिली है।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment