Noida Police: 149 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, 40 लाख की कीमत का मादक पदार्थ जब्त

Noida Police

Noida Police: नोएडा के बादलपुर थाना पुलिस और सीआरटी टीम की संयुक्त कार्यवाही में गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। 13 अप्रैल 2025 को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर अम्बुजा कम्पनी के पास से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में इनामुलहक, शहनवाज और नोमान आलम शामिल हैं, तीनों मुजफ्फरनगर के भैंसरहेड़ी गांव के निवासी हैं। इनके कब्जे से 149 किलो उच्च गुणवत्ता वाला गांजा और एक कंटेनर ट्रक बरामद किया गया, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी गई है।

Noida Police: जाने पूछताछ के दौरान क्या क्या खुलासे हुए

पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि गिरोह का सरगना इनामुलहक है, जो पहले भी नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद उसने एक संगठित गिरोह बनाकर कंटेनर ट्रकों में लोहे के बॉक्स बनवाकर गांजा छिपाकर तस्करी शुरू की। ये लोग उड़ीसा, आंध्रप्रदेश और बिहार बॉर्डर से विशेष किस्म का गांजा लाकर उसे सुखाकर, दबाकर चप्पड़ों के रूप में तैयार करते थे। बताया गया कि इस गांजे में रासायनिक प्रक्रिया द्वारा मादक क्षमता को कई गुना बढ़ा दिया जाता है, जिससे इसकी मांग और कीमत दोनों अधिक होती हैं — ₹25,000 से ₹30,000 प्रति किलो तक।

इतने साल से कर रहा था तस्करी का काम

बता दे कि Noida Police की पूछताछ में ये सामने आया कि इस तस्करी का संचालन विगत पांच वर्षों से किया जा रहा था। इनामुलहक ने खुलासा किया कि वह यह गांजा दादरी में सलमान नामक व्यक्ति को बेचता है। पूर्व में वह ट्रेन से मादक पदार्थ लाता था, लेकिन मात्रा सीमित होने के कारण बाद में कंटेनर ट्रक का सहारा लिया। नागपुर पुलिस के अनुसार वह वहां भी इसी अपराध में गिरफ्तार हो चुका है। इस सफलता के लिए डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने कार्रवाई करने वाली टीम को ₹25,000 का इनाम देकर सम्मानित किया है। NDPS एक्ट के तहत थाना बादलपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया है।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment