नोएडा। दिव्यांशु ठाकुर
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने एससी-एसटी आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर सख्त आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस पर हमला बोलते हुए गेस्ट हाउस कांड का संदर्भ दिया। मायावती ने सवाल उठाया कि कांग्रेस ने 2 जून 1995 को बीएसपी द्वारा समर्थन वापसी के बाद उनके खिलाफ हुए जानलेवा हमले पर क्यों चुप्पी साधी रखी। उन्होंने कहा कि उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, जिसने अपना दायित्व निभाने में असफलता दिखाई।
मायावती ने कांग्रेस की नीयत पर भी सवाल उठाया और बताया कि उस समय भाजपा और विपक्ष ने मिलकर उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन कांग्रेस सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इसके साथ ही, मायावती ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर भी कांग्रेस और भाजपा को निशाने पर लिया और पूछा कि क्या वे एससी, एसटी और ओबीसी वर्गों को उनका वाजिब हक दिला पाएंगे। उन्होंने कांग्रेस की चुप्पी और भाजपा की भूमिका पर भी सवाल उठाए, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर लगातार दबाव बनाए हुए है।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.