खेलने दौरान नाले में गिरा बच्चा, हुई मौत; निर्माण के दौरान नहीं लगे थे सेफ्टी के उपकरण

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित बेगमपुर गांव के बाहर नाले का निर्माण कार्य चल रहा है। बृहस्पतिवार शाम सात साल का बच्चा वहां खेल रहा था। खेलते-खेलते वह नाले में गिर गया। वहां मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाला। उसको अस्पताल ले जाया गया।
नहीं लगे थे सेफ्टी उपकरण
डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। जहां निर्माण कार्य चल रहा है वहां सेफ्टी के उपकरण नहीं लगे है। निर्माण के दौरान नाले को चारों तरफ से रस्सी लगाकर कवर किया चाहिए, जो कि नहीं किया गया। यही कारण है कि बच्चा उसमें गिर गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
12 फीट गहरा था नाला
बेगमपुर गांव में सात साल का बच्चा सद्दाम अपने परिवार के साथ रहता था। उसके पिता आटो चालक है। बृहस्पतिवार शाम सद्दाम अपने तीन दोस्तों के साथ बाहर क्रिकेट खेल रहा था। खेलते दौरान वह बाल उठाने के चक्कर में नाले की तरफ गया और उसमें गिर गया। नाले में पानी भरा हुआ था। नाला 12 फीट गहरा है। सद्दाम उसमें गिरा और डूब गया।
जब तक लोगों ने उसको बचाने का प्रयास किया तब तक उसके फेफड़े में पानी भर चुका था। इस वजह से उसकी मौत हो गई। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में स्वजन ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। गहरे नाले में पानी भरा था। उसमें डूबने से सद्दाम की मौत हुई है।

Related posts

Leave a Comment