अतीक को गोलियों से भूनने वालों को कानूनी मदद की पेशकश, जूना अखाड़ा के यति नरसिंहानंद सरस्वती ने दिया आश्वासन

गाजियाबाद। माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या करने के आरोपितों को यति निर्भयानंद सरस्वती ने कानूनी सहायता मुहैया कराने की पेशकश की है। इस संबंध में श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती का एक वीडियो भी प्रसारित हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि उनके शिष्य निर्भयानंद ने अतीक के हत्यारोपितों को यह मदद देने का आश्वासन दिया है। इसमें यदि उनकी जरूरत पड़ी तो वह भी मदद करेंगे।
बता दें कि निर्भयानंद सरस्वती पूर्व में डा. अरविंद अकेला के नाम से जाने जाते थे, जिन्होंने खुद की हत्या की धमकी की रिपोर्ट पिछले साल थाना सिहानी गेट में दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि पत्र भेजकर उनको सिर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है।
पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए कहा था कि अरविंद अकेला ने प्रसिद्ध होने के लिए पुलिस को झूठी सूचना दी थी। इसके बाद अरविंद अकेला ने डासना देवी मंदिर जाकर संत का चोला ओढ़ लिया था।

Related posts

Leave a Comment