ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी
जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कारपोरेशन (जेबीआईसी) का प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के साथ बैठक की। सीईओ ने प्रतिनिधिमंडल को ग्रेटर नोएडा और इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप के इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इससे पहले प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ और आईआईटीजीएनएल की निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग, कंपनी सेक्रेटरी पतंजलि दीक्षित व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर टाउनशिप का भ्रमण भी किया।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि वे जापान के निवेशकों को टाउनशिप में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे, जिससे टाउनशिप में बड़े पैमाने पर निवेश की उम्मीद है। बता दें कि जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कारपोरेशन भारत सरकार की नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट प्रोग्राम में जापान की तरफ से सहयोग प्रदान करता है। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जेबीआईसी की बोर्ड सदस्य सुश्री नोरिको नासू कर रही थीं। उन्होंने इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में प्लग एंड प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर के अंतर्गत विकसित की गई सुविधाओं जैसे ऑटोमेटेड सॉलिड वेस्ट कलेक्शन सिस्टम तथा पावर सबस्टेशन फैसिलिटी की सराहना की। गौरतलब है कि दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अंतर्गत आईआईटीजीएनएल की तरफ से इंटीग्रेटेड टाउनशिप करीब 750 एकड़ में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप बसाई गई है। इस टाउनशिप में उद्यमी तत्काल प्लांट लगाकर काम शुरू कर सकता है। इस टाउनशिप में वर्क टू साइकिल, 24 घंटे बिजली, एलईडी लाइट जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। यह टाउनशिप सीसीटीवी से भी लैस होगी। इस टाउनशिप की सुरक्षा के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.