सेक्टर अल्फा 2 में चुनाव न करने को लेकर लिखा गया पत्र।

ग्रेटर नोएडा | शालू शर्मा :

सेक्टर अल्फा 2 में RWA चुनाव को लेकर दो पक्षों में विवाद छिड़ गया। वर्तमान में कोरोना की स्तिथि और जिले में धारा 144 लागु है जिसको मद्देनजर रखते हुए DM और DCP को पत्र लिखा गया। जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि सेक्टर अल्फा 2 में पिछले 8 साल से चुनाव नहीं हुआ। लोगो को गुमराह करके प्रक्रिया की जा रही है। चुनाव प्रक्रिया में नियमो और कोविद 19 प्रोटोकाल्स का होना जरुरी है। इसकी तारिख भी सुनिश्चित की जा चुकी है।


सेक्टर अल्फा 2 में RWA की टीम 2015 से पहले से कार्य कर रही है और कार्यकाल साल 2017 में ख़त्म हो गयी थी परन्तु इसकी समय सीमा को 5 वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया था। यह कार्यकाल भी 23 जनवरी 2020 को ख़त्म हो गया। सेक्टर में 25 अप्रैल चुनाव की तारिख घोषित की जा चुकी है।

Related posts

Leave a Comment