Greater Noida: पर्यावरण दिवस पर शहर में लगाए गए हज़ारों पेड़! सीईओ ने दिया हरियाली बढ़ाने का संदेश

- sakshi choudhary
- 05 Jun, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में विश्व पर्यावरण दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बड़े पैमाने पर पौधरोपण अभियान चलाया। Authority के सीईओ एनजी रवि कुमार ने पौधा लगाकर शहर को हरा-भरा रखने का संदेश दिया। इस वर्ष पर्यावरण दिवस की थीम “बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन” रही, जिसके तहत प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने और हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया गया। इस अभियान में ग्रेटर नोएडा के आवासीय, औद्योगिक और सामाजिक संगठनों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। कुल मिलाकर करीब 10,000 पौधे अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए।
Greater Noida: पौधारोपण में प्राधिकरण के सभी अधिकारी हुए शामिल

पौधरोपण में Authority के सभी एसीईओ और अधिकारी भी शामिल हुए। एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, श्रीलक्ष्मी वीएस, प्रेरणा सिंह और सुमित यादव ने प्राधिकरण कार्यालय के पास बने पार्क में पिलखन के पौधे लगाए। ओएसडी अभिषेक पाठक और डीजीएम अभिषेक जैन ने भी इस अभियान में भाग लिया। वहीं, ग्रेटर नोएडा एम्प्लाई एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनू भड़ाना ने भी पौधा लगाकर पर्यावरण सरंक्षण में योगदान दिया। टेकजोन 4, ग्रेनो वेस्ट, इकोटेक-11 व 12, नॉलेज पार्क-4, स्वर्ण नगरी और अन्य क्षेत्रों में भी हजारों पौधे लगाए गए।
एनजी रवि कुमार ने की ये अपील
बता दे कि Authority के सीईओ एनजी रवि कुमार ने आम नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों, पार्कों, ग्रीन बेल्ट और सड़कों के किनारे पौधे लगाएं और उनकी देखभाल करें। उन्होंने कहा कि जनसहयोग से ही Greater Noida को और हरा-भरा और सुंदर बनाया जा सकता है। साथ ही, एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने उद्यान विभाग को निर्देश दिए कि वे पौधों की नियमित देखभाल सुनिश्चित करें, जिससे वे लंबे समय तक जीवित रह सकें और शहर को शुद्ध वातावरण प्रदान कर सकें।
चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube
ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter
Watch This Video
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारी हुए सस्पेंड!
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *