Yamuna Flood: मथुरा-वृंदावन में Yamuna Floods का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। यमुना का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में पानी घुस गया है। सबसे प्रभावित स्थानों में से एक बांके बिहारी मंदिर मार्ग है, जहां पानी भर जाने से श्रद्धालुओं और दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मथुरा के अयोध्या नगर में जलभराव के कारण एक मकान ढह गया। गनीमत रही कि इस हादसे में परिवार के सदस्य सुरक्षित बच गए।