Greater Noida Authority: Green Belt में ग्रेनो प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई! दो दर्जन अवैध दुकानें ढहाई गईं, एक लाख वर्ग मीटर जमीन अतिक्रमण से मुक्त

top-news

Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शनिवार सुबह पतवाड़ी गांव से सटे सेक्टर-2 और 3 की ग्रीन बेल्ट में की गई बड़ी कार्रवाई में अतिक्रमण हटाते हुए दो दर्जन अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया। यह अभियान सुबह 6 बजे से शुरू हुआ और करीब 4 घंटे चला। इस दौरान एक लाख वर्ग मीटर से अधिक जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। उक्त क्षेत्र में लंबे समय से ऑटोमोबाइल, एलुमिनियम वर्क्स और मार्बल की अवैध दुकानें संचालित हो रही थीं।


Greater Noida Authority: प्राधिकरण के नोटिस को दुकानदारों ने किया नज़रअंदाज़ 

यह ग्रीन बेल्ट पतवाड़ी गांव के खसरा संख्या 663, 668, 670, 725, 729, 730, 739, 740 और 741 पर स्थित है। प्राधिकरण ने पहले से ही इन दुकानदारों को नोटिस जारी कर हिदायत दी थी, परंतु दुकानदारों ने उसे नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद सीईओ एन.जी. रवि कुमार के निर्देश पर परियोजना विभाग के जीएम एके सिंह के नेतृत्व में भूलेख और उद्यान विभाग की टीम ने पुलिस बल की मदद से जेसीबी और डंपरों के साथ तोड़फोड़ अभियान चलाया। इस दौरान एडिशनल सीपी हृदेश कठेरिया सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।


एसीईओ लक्ष्मी वीएस ने दी चेतावनी 


जानकारी के लिए बता दे कि Greater Noida Authority की ओर से बताया गया कि अतिक्रमण हटाने के बाद मौके पर पौधरोपण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। एसीईओ लक्ष्मी वीएस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि कोई भी संपत्ति खरीदने या किराए पर लेने से पहले उसकी वैधता की जांच जरूर करें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *