Gautam Buddha University: गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में कल होगा प्रतिभा सम्मान समारोह, देशभर की हस्तियां होंगी शामिल

- sakshi choudhary
- 26 Jul, 2025
Gautam Buddha University: चौधरी जतन सुखवीर प्रधान शिक्षा समिति के तत्वावधान में 27 जुलाई को सुबह 10 बजे गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा के ऑडिटोरियम में "विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह" का आयोजन होने जा रहा है। इस समारोह में क्षेत्र की विभिन्न प्रतिभाओं को एक ही मंच पर सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन शिक्षा, समाजसेवा और सांस्कृतिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
Gautam Buddha University: ये बड़ी हस्तियां हुई शामिल
इस भव्य कार्यक्रम में कई प्रमुख हस्तियां मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। इनमें राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, सरधना विधायक अतुल प्रधान, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, पारस ग्रुप के एमडी नरेन्द्र नागर, रवि कुमार एनजी (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) और राकेश कुमार (सीईओ यमुना प्राधिकरण) जैसे नाम प्रमुख हैं। Gautam Buddha University में हो रहे कार्यक्रम के संयोजक डॉ. विकास प्रधान और समिति सदस्य आलोक नागर ने बताया कि यह समारोह न केवल सम्मान का अवसर होगा, बल्कि युवाओं को प्रेरित करने का एक मजबूत माध्यम भी बनेगा।
लोगों से आयोजन में शआमिल होने की हुई आपील
इस संबंध में आज सेक्टर चाई फोर में शिक्षा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में सभी समिति सदस्य उपस्थित रहे और लोगों से अपील की गई कि वे अधिक से अधिक संख्या में समारोह में शामिल होकर क्षेत्र की प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करें। Gautam Buddha University में आयोजित कार्यक्रम सामाजिक समरसता, प्रेरणा और प्रगति का प्रतीक बनेगा, जहां स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं को उनका हक़ मिलेगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *