Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बनेगा पेरिफेरल रोड नेटवर्क, MMTH को मिलेगी 105 मीटर चौड़ी कनेक्टिविटी

top-news

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब (MMTH) को बेहतर सड़क संपर्क देने के लिए 60 मीटर चौड़ी पेरिफेरल सड़क बनाई जा रही है, जो जुनपत के पास 105 मीटर चौड़ी सड़क से जुड़ेगी। इससे परी चौक से होकर यात्री सीधे ट्रांसपोर्ट हब तक पहुंच सकेंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इस सड़क का निर्माण दो हिस्सों में कर रहा है। पहला हिस्सा जुनपत पुलिस चौकी के पास से थापखेड़ा गोलचक्कर तक लगभग 1.5 किमी लंबा होगा, जिस पर सितंबर से कार्य शुरू किया जाएगा और इसकी लागत करीब 18 करोड़ रुपये आंकी गई है।


Greater Noida: सड़क निर्माण से कनेक्टीविटी में मिलेगी मदद 

दूसरे हिस्से में पाली रेलवे ओवरब्रिज से थापखेड़ा तक करीब दो किमी लंबी सड़क का निर्माण कार्य पहले से ही प्रगति पर है। यह पूरा नेटवर्क MMTH को ग्रेटर नोएडा की 105 मीटर चौड़ी प्रमुख सड़क से जोड़ने में मदद करेगा। प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक सनी यादव ने बताया कि इस सड़क के साथ जल निकासी के लिए नाली का भी निर्माण किया जाएगा। Greater Noida में बन रही यह सड़क केवल ट्रांसपोर्ट हब ही नहीं बल्कि जुनपत, थापखेड़ा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए भी सुविधा का मार्ग बनेगी।


बोड़ाकी गाँव में ग्रेटर नोएडा का मुख्य रेलवे स्टेशन हो रहा तैयार

बोड़ाकी गांव के पास 358 एकड़ में विकसित हो रहे मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब में ग्रेटर नोएडा का मुख्य रेलवे स्टेशन तैयार होगा। यहां से पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के लिए ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। साथ ही मेट्रो और बस सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। एक्वा मेट्रो को जोड़ने के लिए 15 किमी लंबी सड़क पर भी काम प्रस्तावित है। इस प्रोजेक्ट से Greater Noida की लॉजिस्टिक क्षमता को मजबूती मिलेगी और क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *