Greater Noida: भारतीय किसान यूनियन मंच के दादरी कार्यालय पर आज भारत रत्न, मिसाइल मैन और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर Bhartiya Kisan Union के पदाधिकारियों एवं किसानों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय महासचिव मास्टर मनमिंदर भाटी ने कहा कि डॉ. कलाम हमेशा ग्रामीण विकास और किसानों की उन्नति की बात करते थे। वे मानते थे कि भारत की प्रगति तभी संभव है जब गांव और कृषि सशक्त हों। आज दुर्भाग्यवश सरकार की नजर न किसानों की परेशानियों पर है और न ही ग्रामीण भारत की समस्याओं पर।
Greater Noida: युवाओं को दी प्रेरणा, शिक्षा और विज्ञान को बताया भविष्य का मार्ग
Bhartiya Kisan Union के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिंकू यादव ने विचार साझा करते हुए कहा कि डॉ. कलाम का विश्वास था कि भारत में बदलाव लाने की शक्ति युवाओं में है। उनके अनुसार युवा वर्ग विचार, महत्वाकांक्षा और ऊर्जा का प्रतीक है। इसी दिशा में युवा प्रदेश अध्यक्ष सागर नंबरदार ने बताया कि डॉ. कलाम ने हमेशा शिक्षा के माध्यम से युवाओं को जागरूक करने और आगे बढ़ाने का प्रयास किया। छात्रों के साथ उनकी संवाद की शैली ने लाखों युवाओं को विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया।
कई प्रमुख किसान नेताओं ने की सहभागिता
इस गोष्ठी में Greater Noida के बागपत ज़िलाध्यक्ष संदीप भाटी, ज़िला प्रभारी अजब सिंह भाटी, ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष विकास कलशन, डॉ. मौसिन सैफी, दानिश खान (अल्पसंख्यक ज़िलाध्यक्ष), सचिन गुर्जर, रोहित रौसा, योगी भाटी सहित अन्य किसान नेता उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. कलाम के विचारों को आत्मसात करने और उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली।