Gautam Buddha University में प्रतिभा सम्मान समारोह, प्रो. रामगोपाल यादव बोले "शिक्षा समाज को जोड़ती है...

- sakshi choudhary
- 28 Jul, 2025
Gautam Buddha University: गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में चौधरी जतन सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव रहे। समिति के सदस्य डॉ. विकास प्रधान और आलोक नागर ने बताया कि इस समारोह में क्षेत्र की लगभग 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जिनमें कुश्ती, कबड्डी, चिकित्सा, पत्रकारिता, यूपी बोर्ड व सीबीएसई के टॉपर छात्र-छात्राएं शामिल रहीं।
Gautam Buddha University: गुर्जर समाज की शिक्षा पर रामगोपाल यादव ने कही ये बात
समारोह को संबोधित करते हुए प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि गुर्जर समाज में शिक्षा की ज्योति जल चुकी है, और इस समाज से निकले आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, जज, और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवानों जैसे बबीता नागर और जोटी भाटी ने देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा, "शिक्षा समाज को जोड़ने वाली शक्ति है।" इस अवसर पर उन्होंने स्वर्गीय जतन भाटी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी सामाजिक सेवाओं की सराहना की। उन्होंने डॉ. विकास प्रधान की टीम के प्रयासों को भी सराहा।
जाने क्यों जतन भाटी को कहा गया कोहिनूर
कार्यक्रम में सरधना विधायक अतुल प्रधान, सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी, और समिति के संयोजक डॉ. विकास प्रधान सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वक्ताओं ने जतन भाटी को समाज का "कोहिनूर" बताया और उनके कार्यों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई। समारोह में राजे प्रधान, सुखवीर प्रधान, सुधीर भाटी, अनिल तालान, आयुषी सिंधु, शशि मावी, नासिर प्रधान, हरेन्द्र नागर, विपिन कसाना समेत क्षेत्र के कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप दिया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *