Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बड़ा फैसला! फ्लैट आवंटियों के लिए ओटीएस योजना को मंजूरी, सीआईएसएफ को मिलेगा किराये पर आवास

- sakshi choudhary
- 28 Jul, 2025
Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने प्लैट आवंटियों के लिए एक बड़ी राहत की योजना को मंजूरी दी है। प्राधिकरण द्वारा बहुमंजिला प्लैट के आवंटन के लिए एकमुशअत समाधान योजना यानी कि ओटीएस को मंजूरी दी है। बता दे कि अथॉरिटी द्वारा 140वीं बोर्ड बैठक में ये फैसला लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता यूपी के मुख्य सचिव और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने की है। वहीं बात अगर इस योजना की करे तो इसे ईडब्ल्यूएस से लेकर 121 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले फ्लैटों पर लागू किया जाएगा और 31 दिसंबर 2025 तक मान्य रहेगा। इससे लगभग 2000 फ्लैट खरीदारों को बकाया प्रीमियम और लीज डीड के विलंब शुल्क में राहत मिलेगी। इस प्रस्ताव को संपत्ति विभाग द्वारा पेश किया गया, जिसे बोर्ड ने स्वीकृति दी।
Greater Noida Authority: ऐमनाबाद बंध पर रेगुलेटर के निर्माण को मिली मंजूरी
दूसरी ओर, ग्रेटर नोएडा में बाढ़ नियंत्रण के लिए ऐमनाबाद बंध पर रेगुलेटर के निर्माण को भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा हरी झंडी मिल गई है। सिंचाई विभाग इस कार्य को अंजाम देगा और इसके लिए प्राधिकरण जल्द ही 10.56 करोड़ रुपये जारी करेगा। इस रेगुलेटर से हिंडन नदी में बाढ़ की स्थिति के दौरान शहर में पानी के बैक फ्लो को रोका जा सकेगा। साथ ही बिसरख ड्रेन से जुड़े डूब क्षेत्र में कटाव की समस्या भी कम होगी।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात होने वाले CISF स्टाफ को मिलेगा किराए पर मकान
इसके अलावा Greater Noida Authority की 140वीं बोर्ड बैठक में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात होने वाले CISF स्टाफ को किराए पर आवास देने का फैसला भी लिया गया है। सेक्टर ओमीक्रॉन-1ए में खाली पड़े 467 फ्लैट्स (MIG व LIG कैटेगरी) को CISF को आवंटित किया जाएगा, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *