Greater Noida Authority में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सुमित यादव को मिली कई अहम जिम्मेदारियां

top-news

Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) में जिम्मेदारियों के वितरण को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक आदेश जारी किया गया है। नए कार्यालय आदेश के तहत अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुमित यादव को कई प्रमुख विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह आदेश पूर्व में जारी 24 मई 2025 के आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए जनहित व कार्यहित को ध्यान में रखकर जारी किया गया है।


Greater Noida Authority: वर्क सर्किल से लेकर सिस्टम विभाग तक की जिम्मेदारी

नए आदेश के तहत आईएएस सुमित यादव अब वर्क सर्किल 01, 02, 03, 07 और 08 के अंतर्गत आने वाले परियोजना विभाग से संबंधित समस्त कार्यों के प्रभारी होंगे। इसके अलावा, उन्हें सिस्टम विभाग और ग्रेटर नोएडा वेस्ट (वेस्टर्न जोन) का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है। यह क्षेत्र शहर के तेजी से विकसित होते हिस्सों में से एक माना जाता है।


एनएमआरसी, अतिक्रमण हटाना और विशेष परियोजनाएं

आईएएस सुमित यादव को एनएमआरसी (नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) से जुड़े कार्यों की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई और मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा सौंपे गए अन्य विशेष कार्यों को भी वे संभालेंगे।


किसान-आबादी, विधि, उद्योग और जेवर एयरपोर्ट जैसी बड़ी परियोजनाएं

आईएएस सुमित यादव अब Greater Noida Authority की महत्वपूर्ण नीतिगत और विकासात्मक जिम्मेदारियों जैसे – किसान-आबादी से संबंधित मामलों, विधिक (कानूनी) विभाग,

उद्योग विभाग, तथा विशेष परियोजनाएं जैसे कि नाईट सफारी, हैलीपोर्ट और जेवर एयरपोर्ट परियोजना के विभागाध्यक्ष भी होंगे। यह आदेश अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी लक्ष्मी वी.एस. के अनुमोदन के पश्चात तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *