Greater Noida: नकल के आरोप से तनाव में आई बीटेक छात्रा ने की आत्महत्या, College प्रबंधन पर मामला दर्ज

top-news

Greater Noida: कॉलेज में परीक्षा के दौरान नकल के झूठे आरोप से आहत बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा खुशबू (19) ने सेक्टर सिग्मा-4 स्थित अपने घर में Suicide कर ली। छात्रा का शव मंगलवार रात पंखे से लटका मिला। मूल रूप से बिहार के वैशाली जिले की रहने वाली खुशबू ग्रैंड फोर्ट सोसाइटी में परिवार के साथ रहती थी और GNIOT College में बीटेक (एआईबीएस) की छात्रा थी। परिजनों का आरोप है कि 9 जुलाई को केमिस्ट्री की परीक्षा के दौरान खुशबू पर नकल का झूठा आरोप लगाया गया। KCC College में परीक्षा के दौरान वॉशरूम से लौटने पर उसकी उत्तर पुस्तिका जब्त कर ली गई और फिजिक्स विषय की पर्ची मिलने का आरोप लगाया गया, जबकि उस दिन परीक्षा केमिस्ट्री की थी।


Greater Noida: जाने खुशबू के परिवार ने क्या कुछ कहा 

छात्रा के भाई विकास पंडित की शिकायत पर बीटा-2 थाना पुलिस ने केसीसी कॉलेज प्रबंधन और संबंधित शिक्षक पर केस दर्ज कर लिया है। परिवार का कहना है कि खुशबू ने मामले की शिकायत GNIOT College प्रशासन, विश्वविद्यालय, महिला आयोग और डायरेक्टर को ई-मेल के माध्यम से की थी, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। KCC College कॉलेज प्रशासन ने केवल काउंसलिंग कर पल्ला झाड़ लिया। हालांकि छात्रा ने काउंसलिंग के बाद 10 व 16 जुलाई को अन्य परीक्षाएं और 24-25 जुलाई को प्रैक्टिकल भी दिए थे। बावजूद इसके, वह मानसिक तनाव से उबर नहीं पाईऔर Suicide कर लिया


जाँच में जुटी पुलिस, छात्रा की मौत से क्षेत्र में शोक 

पुलिस इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है। GNIOT College कॉलेज प्रशासन ने दुख जताते हुए कहा कि वे परिवार के साथ खड़े हैं। छात्रा की Suicide की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है और इस मामले ने परीक्षा प्रणाली और मानसिक स्वास्थ्य पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *