Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में तेज बारिश से जलभराव, प्राधिकरण की टीम फील्ड में डटी! सीईओ ने दिए सख्त निर्देश

top-news

Greater Noida: तेज बारिश ने ग्रेटर नोएडा में जलभराव की समस्या को बढ़ा दिया, लेकिन इससे निपटने के लिए प्राधिकरण की तैयारी और तत्परता भी देखने को मिली। बुधवार रात से बृहस्पतिवार सुबह तक हुई भारी बारिश के चलते कई अंडरपास और मुख्य मार्गों पर पानी भर गया। हालात को काबू में रखने के लिए Greater Noida Authority की वर्क सर्किल टीम, वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी कर्मचारी सुबह से ही फील्ड में डटे रहे। अंडरपास जैसे एक्सपो मार्ट और डीएफसीसी लोकेशनों पर पंप लगाकर पानी की निकासी कराई गई।


Greater Noida: प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार अधिकारियों को दिए सख्त आदेश 

प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने जलभराव की सूचना मिलते ही सभी अधिकारियों को फील्ड में सक्रिय रहने और समस्या को तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए। साथ ही यह चेतावनी भी दी कि लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। Greater Noida Authority के तरफ से दिए गए इस निर्देश का असर भी देखने को मिला, जब वर्क सर्किल प्रभारी से लेकर सुपरवाइजर तक, सभी अपने-अपने क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति की निगरानी करते दिखे। संबंधित क्षेत्रीय अपडेट्स को भी लगातार ग्रुप पर साझा किया गया।


एसीईओ लक्ष्मी वीएस संग ये अधिकारी भी फिल्ड पर रहे मौजूद 

एसीईओ लक्ष्मी वीएस और सुमित यादव, ओएसडी अभिषेक पाठक, जीएम ए.के. सिंह समेत सभी वरिष्ठ प्रबंधक जैसे चेतराम सिंह, राजेश कुमार गौतम, नागेंद्र सिंह, प्रभात शंकर सहित Greater Noida Authority के कई और अधिकारी भी फील्ड में सक्रिय नजर आए। हैबतपुर में सड़क धंसने और शाहबेरी में सड़क किनारे कटान की सूचना मिलते ही प्राधिकरण की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *