Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में 10 परिषदीय स्कूल फिर होंगे चालू, अभिभावकों को मिली बड़ी राहत

- sakshi choudhary
- 01 Aug, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबे विरोध और फजीहत के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने 10 परिषदीय स्कूलों को फिर से उसी स्थान पर संचालित करने का निर्णय लिया है, जहां वे पहले थे। इन स्कूलों का एक किलोमीटर से अधिक दूर स्थान पर विलय कर दिया गया था, जिससे छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अब सोमवार से इन स्कूलों में कक्षाएं दोबारा शुरू हो जाएंगी।
Greater Noida: शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने स्पष्ट की ये बात, इन स्कूलों का नही होगा विलय
शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने भी स्पष्ट किया है कि एक किलोमीटर से अधिक दूरी वाले स्कूलों का विलय रद्द किया जाएगा। इस फैसले से अभिभावकों और शिक्षक संघ ने राहत की सांस ली है। शिक्षकों का कहना है कि इस फैसले से छात्रों के भविष्य की रक्षा हुई है। अभिभावकों ने सरकार के इस फैसले का आभार जताया है, जिन्होंने बच्चों की समस्या को प्रमुखता से उठाया। विशेष रूप से प्राथमिक विद्यालय पारोही, जिसका विलय रन्हेरा में हुआ था, वहां तक की दूरी दो किलोमीटर से भी अधिक थी, और बीच में नाले जैसे खतरनाक रास्ते भी थे।
ये 10 स्कूल होंगे पुनः संचालित
Greater Noida में अब जो 10 स्कूल अपनी पुरानी जगह पर पुनः संचालित होंगे उनमें प्राथमिक स्कूल पारोही, बूढ़ा घरबरा, चक्रसेनपुर, रघुवीर गढ़ी, सैंथली की मढ़िया, मिल्क खडेरा, छौलस की मढ़िया, अंबेडकर नगर और गुरुकुल खेरी शामिल हैं। विभाग ने आश्वासन दिया है कि छात्रों की सुविधा को प्राथमिकता दी जाएगी और किसी भी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *