Gautam Buddha Nagar Police: गौतमबुद्धनगर में CYTRAIN साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन, पुलिस बल को किया गया हाईटेक अपराधों के प्रति जागरूक

top-news

Gautam Buddha Nagar Police: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में 01 अगस्त 2025 को पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 स्थित ऑडिटोरियम में CYTRAIN साइबर सिक्योरिटी ट्रेनिंग सेशन का आयोजन हुआ। इस प्रशिक्षण सत्र का उद्देश्य जिले के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आधुनिक साइबर अपराधों से निपटने हेतु रणनीति, तकनीक और जागरूकता प्रदान करना था। पुलिस कमिश्नर ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दौर में अपराध के स्वरूप तेजी से बदल रहे हैं, और ऐसे में पारंपरिक पुलिसिंग के साथ-साथ साइबर विशेषज्ञता भी आवश्यक है।


Gautam Buddha Nagar Police: ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के लिए दी गई ये अहम जानकारी 

प्रशिक्षण के दौरान डिजिटल धोखाधड़ी, ई-मेल/फिशिंग स्कैम, डेटा प्रोटेक्शन, सोशल मीडिया निगरानी और फोरेंसिक साक्ष्य संकलन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। CYTRAIN का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल की साइबर अपराधों से संबंधित तकनीकी दक्षता को मजबूत करना है, ताकि वे ऑनलाइन धोखाधड़ी और अन्य डिजिटल अपराधों की जांच और रोकथाम में और अधिक प्रभावी हो सकें। सत्र में अपर पुलिस आयुक्त डॉ. राजीव नारायण मिश्र, पुलिस उपायुक्त प्रीति यादव और अपर पुलिस उपायुक्त शैव्या गोलय सहित विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष और साइबर सेल कर्मी मौजूद रहे।


साइबर अपराध के रोकथाम के लिए बेहद अहम फैसला 

गृह मंत्रालय के अंतर्गत संचालित I4C (Indian Cybercrime Coordination Centre) के सहयोग से आयोजित इस सत्र ने Gautam Buddha Nagar Police बल की क्षमता निर्माण को नया आयाम दिया है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर इस प्रकार के प्रशिक्षण से अपने बल को सतर्क, तकनीकी रूप से सक्षम और जनविश्वास के अनुरूप सशक्त बना रहा है। ऐसे प्रयास साइबर अपराधों की रोकथाम में मील का पत्थर साबित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *