Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अधिकारियों के कार्य विभाजन में बड़ा बदलाव, नए आदेश तत्काल प्रभाव से लागू

- sakshi choudhary
- 02 Aug, 2025
Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने जनहित और प्रशासनिक सुचारू संचालन के उद्देश्य से एक नया कार्यालय आदेश जारी किया है, जिसमें विशेष कार्याधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में आंशिक संशोधन किया गया है। आइए एक नज़र डालते है पूरी खबर पर।
अभिषेक पाठक - 1. कार्मिक विभाग, वाणिज्यिक विभाग, स्पोर्टस
विभाग, एवं ग्रेटर नोएडा के NMRC में
विभागाध्यक्ष के रूप में कार्य
- 2. भूलेख विभाग में वरिष्ठ प्रभार जल विभाग,
- 3. सीवर विभाग एवं विद्युत / यान्त्रिकी विभाग में कनिष्ठ प्रभार का कार्
- गुंजा सिंह- 1. किसान आबादी विभाग के वर्क सर्किल- 01 से 04, कनिष्ठ प्रभार के रूप में कार्य
- 2. ग्रुप हाउसिंग सोसाईटी एवं कॉ आपरेटिव सोसाईटी, आवासीय सम्पत्ति, एसेट विभाग, सिस्टम विभाग, एवं ग्रेटर नोएडा वेस्ट कार्यालय में विभागाध्यक्ष के रूप में कार्य
- 3. भूलेख विभाग में वरिष्ठ प्रभार
गिरीश कुमार झा- 1. स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग, *गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (GBU) एवं राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS) से सम्बन्धित समस्त कार्यों के विभागाध्यक्ष के रूप में कार्य 2. भूलेख विभाग में वरिष्ठ प्रभार
3. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाये जाने का वरिष्ठ प्रभार का कार्य
मुकेश कुमार सिंह- 1. अर्बन सर्विसेज विभाग में विभागाध्यक्ष के रूप में कार्य
2. भूलेख विभाग एवं ग्रेटर नोएडा पाधिकरण के क्षेत्र में अतिक्रमण हटायें जाने का कनिष्ठ प्रभार का कार्य (1)
राम नयन- 1. किसान आबादी विभाग के वर्क सर्किल- 05 से 08, में कनिष्ठ प्रभार के रूप में कार्य
2. संस्थागत विभाग, एवं भूलेख विभाग
3. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाये जाने का कनिष्ठ प्रभार का कार्य (2)
4. लोक सभा / विधान सभा / राज्य सभा/विधान परिषद् के प्रश्न, विधायी समितियाँ एवं अन्य समिति सम्बन्धी कार्य में नोडल अधिकरी के रूप में कार्यों का सम्पादन करेंगे।
नवीन कुमार सिंह- 1. उद्योग विभाग एवं मार्केटिंग विभाग,
2. संस्थागत विभाग में वरिष्ठ प्रभार
3. आई०टी० विभाग का कनिष्ठ प्रभार
अर्चना द्विवेदी- 1. कौशल विकास
2. संस्कृति
3. आर०टी०आई
4. वाणिज्यिक विभाग का उप महाप्रबंधक स्तर का कार्
आदेश में सभी अधिकारियों के लिंक ऑफिसर भी तय किए गए हैं ताकि कार्यों में बाधा न आए। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *