Greater Noida: तुगलपुर की धमाकेदार जीत से शुरू हुआ स्व. बाबू राम भाटी स्मृति ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट 2025

top-news

Greater Noida: शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सोमवार को Invixo Ace Prop-Mart Pvt. Ltd. द्वारा आयोजित स्व. बाबू राम भाटी मेमोरियल ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आगाज़ हुआ। पहले ही मुकाबले में दर्शकों को सांसें थाम देने वाला खेल देखने को मिला, जहां तुगलपुर ने बील अकबरपुर को 3 विकेट से हराकर विजयी शुरुआत की। टॉस जीतने के बाद बील अकबरपुर ने पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया, लेकिन तुगलपुर के गेंदबाज़ों की धारदार गेंदबाज़ी के सामने टीम लड़खड़ा गई और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 107 रन ही बना सकी। अंकित भाटी ने 31 रन और आदित्य ने 24 रन का योगदान दिया, जबकि तुगलपुर के सचिन चेची (4 ओवर, 1 मेडन, 16 रन, 3 विकेट) और विनीत (4 ओवर, 23 रन, 3 विकेट) ने शानदार प्रदर्शन किया।


Greater Noida: यहाँ जाने मैच की पूरी डीटेल्स 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी तुगलपुर की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। शुरुआती 6 ओवर में ही 5 बल्लेबाज़ सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए और स्कोरबोर्ड पर मात्र 36 रन ही थे। ऐसे में अभिषेक ने 39 गेंदों पर 34 रन की संयमित पारी खेली, जबकि वीरेंद्र गैरा‍ठी ने 26 गेंदों पर 21 रन जोड़कर टीम को संभाला। बील अकबरपुर के गेंदबाज़ विनीत ने 3 विकेट और बिर्जेश भाटी ने 2 विकेट लेकर मैच को रोमांचक बनाए रखा. अंतिम ओवरों में मुकाबला पूरी तरह संतुलित हो गया, लेकिन आसिफ खान (8 रन, 4 गेंद) और पवन (6 रन, 5 गेंद) ने नर्वस मोमेंट्स में भी संयम बनाए रखा और 19.1 ओवर में तुगलपुर को जीत दिला दी। इस जीत के साथ तुगलपुर ने टूर्नामेंट में मजबूत संदेश दिया। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब सचिन चेची को उनकी घातक गेंदबाज़ी के लिए मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *