Greater Noida: समाजवादी पार्टी ने धूमधाम से मनाया Independence Day, फल-मिष्ठान वितरण के साथ देशभक्ति का संदेश

top-news

Greater Noida: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गौतमबुद्ध नगर इकाई ने 79वें स्वाधीनता दिवस (Independence Day 2025) को हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया। पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) फहराने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद आज़ादी के जश्न में कार्यकर्ताओं और नागरिकों के बीच फल एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लंबा संघर्ष कर और अपने प्राणों की आहुति देकर हमें यह आजादी दिलाई। उन्होंने अपील की कि स्वर्णिम भारत (Golden India) के सपने को साकार करने के लिए हर नागरिक को राष्ट्र के प्रति ईमानदार, निष्ठावान और समर्पित रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के समय में समाज में भाईचारा, प्रेम और सद्भाव बनाए रखना ही देश के विकास (Development of Nation) का सबसे मजबूत आधार है। कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर देशहित में काम करने और लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लिया। Independence Day Celebration के दौरान पार्टी कार्यालय देशभक्ति के नारों और तिरंगे के रंगों से सराबोर नजर आया।


इस मौके पर डॉ. महेन्द्र नागर, नरेंद्र नागर, राहुल आवाना, जिला महासचिव सुधीर तोमर, यूनुस प्रधान, कृष्णा चौहान, मिंटी खारी, मुकेश सिसोदिया, सुनीता यादव, शशि यादव, मेंहदी हसन, कपिल ननका, सुदेश भाटी, अकबर खान, नवीन भाटी, अवनीश भाटी, अक्षय चौधरी, दीपक शर्मा, रविन्द्र यादव, विकास जतन, प्रवीण भाटी, उपदेश नागर, जुगती सिंह, सुभाष भाटी, अनिल प्रजापति, शौकत चेची, अब्दुल हमीद, सलमु खान, हसरुद्दीन चौधरी, गजेंद्र यादव, अमन भाटी, अनिल अवाना, देवेन्द्र वर्मा, किट्टू चौधरी, संजीव नागर, हरीश खारी, बालेश्वर बाल्मीकि, अंजलि श्रीवास्तव, नफीस खान, प्रदीप रावत, असगर सैफी, अंकित यादव, जय सिंह चंदेल, अनीसा बेगम सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *