Greater Noida University: ग्रेटर नोएडा यूनिवर्सिटी छात्र की संदिग्ध मौत, सुसाइड नोट में शिक्षा व्यवस्था पर सवाल

- sakshi choudhary
- 17 Aug, 2025
Greater Noida University: ग्रेटर नोएडा यूनिवर्सिटी के एक 24 वर्षीय B.Tech (Computer Science) छात्र की Hostel Room में संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार छात्र की पहचान बिहार के मधुबनी निवासी शिवम डे के रूप में हुई है। शुक्रवार को HMR Hostel में उसका शव फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची, शव को कब्जे में लेकर post-mortem के लिए भेजा गया। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की।
Greater Noida University: सुसाइड नोट में सामने आई ये अहम बात
सुसाइड नोट से मामले ने नया मोड़ ले लिया। उसमें लिखा था “If you are reading this, I am dead. My death is my own decision. Nobody is involved in this. I have been planning this for a year.” शिवम ने बताया कि वह पिछले दो साल से क्लास नहीं अटेंड कर रहा था और विश्वविद्यालय प्रशासन से unused fees परिवार को लौटाने की अपील की। साथ ही उसने अपने अंग दान (organ donation) की इच्छा भी जताई और education system पर सवाल उठाते हुए लिखा “If this country wants to become great, then first of all, the education system has to be corrected.”
परिवार ने लगाए ये गंभीर आरोप
परिवार का आरोप है कि यूनिवर्सिटी ने लंबे समय तक छात्र की अनुपस्थिति की जानकारी नहीं दी। पुलिस ने कहा कि मामले की गहराई से जांच चल रही है और हर एंगल की पड़ताल होगी। गौरतलब है कि इसी यूनिवर्सिटी में जुलाई महीने में एक BDS Student ने महिला हॉस्टल में सुसाइड किया था, जिसमें दो फैकल्टी मेंबर की गिरफ्तारी भी हुई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं ने यूनिवर्सिटी प्रशासन और higher education system पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *