Greater Noida: ऐच्छर गांव में जिला स्तरीय Power Weight Lifting प्रतियोगिता, बॉडी बिल्डरों ने दिखाया दम

- sakshi choudhary
- 18 Aug, 2025
Greater Noida: ऐच्छर गांव स्थित N.K. Fitness Club में जिला स्तरीय Power Weight Lifting Competition का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के आयोजक नितिन कुमार थे, जिसमें जिले के अलग-अलग हिस्सों से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया। पुरुष एवं महिला वर्ग में अलग-अलग कैटेगरी में मुकाबले हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि Corruption Free India संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
Greater Noida: चौधरी प्रवीण भारतीय ने खिलाड़ियों से कही ये बात
मुख्य अतिथि चौधरी प्रवीण भारतीय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी विभिन्न खेलों में लगातार अपना परचम लहरा रहे हैं और देशभर में गांव का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि fitness और sports जीवन को न सिर्फ अनुशासित बनाते हैं बल्कि मानसिक और शारीरिक मजबूती भी प्रदान करते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपना लक्ष्य तय कर मेहनत और लगन से सफलता की राह पर आगे बढ़ें।
जाने आयोजक नितिन किमार ने कही ये बात
आयोजक नितिन कुमार ने बताया कि 42 से 50 किलो Weight Category में वशुपालन ने प्रथम, इंद्रपाल सिंह ने द्वितीय और सरजीत सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं महिला वर्ग में शुरू शर्मा प्रथम, मंजू भाटी (मांयचा) द्वितीय और सोनिया शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र, मेडल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बलराज हूंण, प्रेम प्रधान, कंवरपाल सिंह, रोहतास नागर, हरीश भाटी, डॉ. कृष्ण शर्मा, नवीन भाटी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *