Greater Noida: सैमसंग अब बनाएगा “Made in India Laptops”: ग्रेटर नोएडा बनेगा हब

- sakshi choudhary
- 18 Aug, 2025
Greater Noida: स्मार्टफोन के बाद अब सैमसंग (Samsung) ने भारत में लैपटॉप (Laptops) बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी जल्द ही अपने Greater Noida Plant में “Made in India” लैपटॉप का निर्माण शुरू करने जा रही है। अभी तक यहां Galaxy smartphones, tablets और smartwatches तैयार होते रहे हैं, लेकिन अब कंपनी भारत में ही अपनी Galaxy Book Series जैसे laptop models बनाने की योजना पर काम कर रही है। यह कदम न सिर्फ सैमसंग के लिए बल्कि भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट के लिए भी गेम-चेंजर साबित हो सकता है।
Greater Noida: सैंमसंग ने भारत के यूनियन आईटी मिनीस्टर अश्वीनी वैश्नव से की मुलाक़ात
हाल ही में Samsung Southwest Asia के अधिकारियों की मुलाकात भारत के Union IT Minister Ashwini Vaishnaw से हुई, जिसमें इस प्रोजेक्ट पर गंभीर चर्चा हुई। मंत्री ने कहा, “Samsung continues to expand manufacturing of its advanced technology devices in Bharat, driven by talent and innovation.” इससे साफ है कि कंपनी अब स्मार्टफोन से आगे बढ़कर laptops और अन्य advanced tech products को भी भारत में manufacture करने जा रही है। इससे स्थानीय स्तर पर production ecosystem मजबूत होगा और India को global electronics hub बनाने की दिशा में मदद मिलेगी।
जाने सैंमंग ने कैसे की भारत में शुरुआत
सैमसंग ने भारत में अपना manufacturing journey साल 1996 में शुरू किया था और आज यह देश का दूसरा सबसे बड़ा handset exporter है। अब laptops को भी “Make in India” initiative का हिस्सा बनाने की तैयारी है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक रूप से यह घोषणा नहीं की है कि कौन-से models भारत में बनाए जाएंगे, लेकिन experts मानते हैं कि इससे HP, Dell और Lenovo जैसे ब्रांड्स को कड़ी टक्कर मिलेगी। आने वाले समय में Samsung laptops in India न सिर्फ किफायती होंगे बल्कि export market में भी भारत की स्थिति को मजबूत करेंगे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *