Greater Noida: फोर्टिस अस्पताल पर लापरवाही का आरोप! 13 घंटे तक मरीज को नहीं देखा डॉक्टर

- sakshi choudhary
- 27 Aug, 2025
Greater Noida: फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital) एक बार फिर सवालों के घेरे में है। सेक्टर-36 निवासी विनोद कुमार को अचानक High BP (Blood Pressure) की समस्या हुई, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें तुरंत फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया। परिजन बताते हैं कि भर्ती के नाम पर अस्पताल प्रशासन ने तुरंत ₹25,000 जमा करा लिए, लेकिन इसके बाद जिस गंभीर देखभाल की उम्मीद थी, वह पूरी तरह नदारद रही।
मरीज के परिजनों का कहना है कि भर्ती होने के बाद लगातार आश्वासन दिया जाता रहा कि "डॉक्टर कुछ ही देर में आएंगे", लेकिन हकीकत यह रही कि लगातार 13 घंटे तक कोई डॉक्टर मरीज को देखने नहीं आया। इस बीच, हाई बीपी का असर मरीज के पैरों पर भी पड़ने लगा और स्थिति बिगड़ती चली गई।
इस घटना से नाराज़ परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मरीज को आवश्यक medical treatment समय पर न मिलने के कारण उसकी हालत और खराब हुई। परिजनों ने घटना का एक वीडियो भी बनाया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में अस्पताल प्रबंधन को लेकर गुस्सा देखा जा रहा है।
परिजनों ने यह भी बताया कि अब वे मरीज का इलाज किसी दूसरे अस्पताल में कराएंगे। जब उन्होंने फोर्टिस से जमा की गई रकम वापस मांगी तो प्रबंधन ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी लापरवाही से यह सवाल उठता है कि क्या बड़े नाम वाले प्राइवेट हॉस्पिटल्स सिर्फ पैसे कमाने के लिए हैं या वास्तव में मरीजों की देखभाल के लिए?
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *