Greater Noida: दुजाना की बेटी Dr. Monika Awana को संकल्प संस्था ने Research Excellence Award से किया सम्मानित

- sakshi choudhary
- 29 Aug, 2025
Greater Noida: शिक्षा और शोध (Research) के क्षेत्र में दुजाना गाँव की बेटी Dr. Monika Awana ने एक नई मिसाल कायम की है। संकल्प संस्था (Sankalp Sanstha) ने उनके उत्कृष्ट शोध कार्य (Research Work) के लिए उन्हें उनके आवास पर सम्मानित किया। इस मौके पर संस्था के संस्थापक डॉ. भूपेन्द्र नागर सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। डॉ. मोनिका को पगड़ी पहनाकर व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
डॉ. मोनिका अवाना, जोकि विकास नगर की धर्मपत्नी हैं, ने पूसा यूनिवर्सिटी (Pusa University) से Biotechnology में अपना रिसर्च पूरा किया है। वर्तमान में वह डासना स्थित IMS College में Assistant Professor के पद पर कार्यरत हैं। उनके श्रेष्ठ शोध कार्य के कारण उन्हें Post-Doctoral Fellowship भी विश्वविद्यालय की ओर से प्रदान की गई है। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।
संकल्प संस्था के संयोजक रोहित मत्ते गुर्जर और महासचिव अमित नागर ने इस अवसर पर कहा कि आज के समय में बेटियों को पढ़ाना और आत्मनिर्भर (Self-Dependent) बनाना ही असली निवेश है। उन्होंने कहा कि शादी में करोड़ों रुपये खर्च करने से बेहतर है कि बेटियों को शिक्षा देकर Empower किया जाए, जिससे वे समाज और देश के विकास में योगदान कर सकें।
कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक डॉ. भूपेन्द्र नागर, संयोजक रोहित मत्ते गुर्जर, महासचिव अमित नागर, सचिव मनोज नागर, संयुक्त सचिव नवीन बैसोया, प्रवक्ता विवेक नागर, बबिता नागर और विकास नागर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। Dr. Monika Awana की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा (Inspiration) है और यह साबित करती है कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव संभव है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *