Nikky Murder Case: निक्की हत्याकांड से गूंजा दहेज विरोधी स्वर, चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

top-news

Nikky Murder Case ने पूरे समाज को झकझोर दिया है। इस घटना के मद्देनज़र सर्व समाज के लोगों द्वारा "दहेज एक अभिशाप निवारण समिति" के बैनर तले श्री बालाजी फार्म हाउस में विशेष संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी का उद्देश्य निक्की को श्रद्धांजलि अर्पित करना और समाज में व्याप्त Dowry System के खिलाफ जागरूकता फैलाना रहा। समिति की अध्यक्षा निर्मल डेढ़ा ने कहा कि हमें संकीर्णताओं से ऊपर उठकर बेटियों के सम्मान के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाना होगा। जब तक दहेज जैसी कुरीति समाज में मौजूद है, तब तक किसी भी बेटी की सुरक्षा संभव नहीं।


सभा में Arya Samaj से जुड़े डॉ. राकेश कुमार आर्य ने कहा कि दहेज हत्या के मामलों में शीघ्र न्याय दिलाना अनिवार्य है। उन्होंने मांग की कि ऐसे मामलों की सुनवाई एक वर्ष के भीतर पूरी होनी चाहिए। उन्होंने संस्कार आधारित शिक्षा (Value-Based Education) की जरूरत पर भी जोर दिया और कहा कि यही शिक्षा दहेज जैसी कुरीति को समाप्त करने का आधार बनेगी।


संगठन के संस्थापक सदस्य आर्य सागर खारी ने संचालन करते हुए कहा कि समाज को कथनी और करनी में समानता लानी होगी। घर में बहू को बेटी समान मानने की सोच विकसित करनी होगी। वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर चौहान ने कहा कि विदेशों में दहेज जैसी कोई प्रथा नहीं है, इसलिए भारत में भी Awareness Campaigns चलाकर इस सोच को बदलना होगा। मास्टर मनमिंद्र भाटी ने घोषणा की कि अब किसी और निक्की को दहेज की भेंट न चढ़ना पड़े, इसके लिए विशेष अभियान समाज स्तर पर चलाया जाएगा।


कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव महेंद्र सिंह राठी, एडवोकेट सीमा, डॉ. रीना वर्मा, पंकज मावी, रेखा गुर्जर सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया। निक्की के पिता भिखारी सिंह ने भावुक होकर कहा कि वह शीघ्र न्याय चाहते हैं ताकि किसी और बेटी को ऐसी क्रूरता न सहनी पड़े। इस श्रद्धांजलि सभा में युवाओं की बड़ी भागीदारी रही, जिसने इसे एक Social Movement का रूप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *