India MedTech Expo 2025: भारत मंडपम में हुआ भव्य आगाज़, मेडिकल डिवाइसेज सेक्टर को मिलेगी नई उड़ान

top-news

India MedTech Expo 2025: प्रगति मैदान स्थित Bharat Mandapam में आज से India MedTech Expo 2025 की शुरुआत हुई। इसका उद्घाटन भारत सरकार के कॉमर्स एवं इंडस्ट्री मंत्री पीयूष गोयल ने किया। वहीं, Hall No. 14 में आयोजित Medical Devices Park Exhibition का शुभारंभ अमित अग्रवाल, सचिव, डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल, मिनिस्ट्री ऑफ़ केमिकल एंड फर्टिलाइज़र द्वारा किया गया। इस एक्स्पो में देश-विदेश से आए उद्योग जगत के विशेषज्ञ और सरकारी प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।


कार्यक्रम के दौरान CEO Roundtable Meeting का आयोजन भी किया गया, जिसकी अध्यक्षता अमित अग्रवाल ने की। बैठक में जॉइंट सेक्रेटरी फार्मा रविन्द्र प्रताप सिंह, एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर मेडिकल डिवाइसेज के अध्यक्ष आर.एस. कंवर, उपाध्यक्ष एवं CEO यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण राकेश कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और उद्योगपति मौजूद रहे। चर्चा का मुख्य केंद्र domestic manufacturing promotion, trade & market access, innovation, research & development और supply chain strengthening रहा। प्रतिभागियों ने भारतीय मेडिकल डिवाइसेज इंडस्ट्री को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए उपयोगी सुझाव प्रस्तुत किए।


इसी दौरान, YEIDA (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने Hall No. 14 में प्राधिकरण के स्टॉल का उद्घाटन किया। इस स्टॉल पर Medical Devices Park (Sector 28) की प्रगति के साथ-साथ Semiconductor Park, Noida International Airport, International Film City और अन्य इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शित किया गया। स्टॉल पर आए international investors और domestic visitors को अधिकारियों द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई।


देश-विदेश से आए निवेशकों ने यमुना प्राधिकरण द्वारा प्रदर्शित विकास परियोजनाओं की सराहना की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में तेजी से विकसित हो रहे YEIDA Region में उद्योग स्थापित करने की इच्छा जताई। स्टॉल पर अशोक कुमार सिंह, स्मिता सिंह, नंदकिशोर सुंदरियाल सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। यह आयोजन भारत को global hub for medical devices manufacturing बनाने की दिशा में अहम कदम साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *