Greater Noida: शिक्षक दिवस पर ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के कॉन्फ्रेंस हॉल का शुभारंभ, शिक्षा व पत्रकारिता का हुआ सम्मान

top-news

Greater Noida: शिक्षक दिवस (Teachers Day 2025) के अवसर पर ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब (Greater Noida Journalist Press Club) के कॉन्फ्रेंस हॉल का भव्य शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओएसडी गुंजा सिंह (OSD Gunja Singh) ने हॉल का उद्घाटन कर सभी को शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर शिक्षा जगत के दिग्गजों को सम्मानित किया गया, जिनमें गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह और बरसात व दादूपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बलेराम सिंह शामिल रहे।


समारोह में ओएसडी गुंजा सिंह ने कहा कि पत्रकारिता (Journalism) की जिम्मेदारी समाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को संविधान के दायरे में रहकर सच्चाई और निष्पक्षता के साथ कार्य करना चाहिए, क्योंकि उनकी लिखी खबरें समाज पर गहरा प्रभाव छोड़ती हैं। वहीं, कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह ने शिक्षा (Education) की शक्ति पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा के बल पर कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।


यमुना प्राधिकरण के जीएम राजेंद्र भाटी ने कहा कि शिक्षा के साथ ईमानदारी से काम करना ही विकास का आधार है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण लगातार शहर को आधुनिक और सुंदर बनाने के प्रयास कर रहे हैं। प्रधानाचार्य बलेराम सिंह ने शिक्षकों (Teachers) की अहम भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि शिक्षक जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी निभाएँ, तो बच्चे भविष्य में बड़े पदों पर सफलता प्राप्त कर सकते हैं।


ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने कहा कि यह कॉन्फ्रेंस हॉल सिर्फ एक भवन नहीं, बल्कि पत्रकारों के संघर्ष, समर्पण और जज़्बे का प्रतीक है। इस आयोजन में बिलासपुर नगर पंचायत अध्यक्ष संजय भैया, नोएडा प्राधिकरण से वैभव नागर, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से अरविंद सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। यह आयोजन शिक्षक दिवस को खास बनाने के साथ-साथ शिक्षा और पत्रकारिता  दोनों की अहमियत को और मजबूत करने वाला साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *