Greater Noida West: चार मूर्ति चौक अंडरपास का स्लैब तैयार, ट्रैफिक जाम से जल्द मिलेगी राहत

top-news

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति चौक पर Traffic Problem से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। निर्माणाधीन Underpass का स्लैब (छत) लगभग तैयार हो चुका है और इसे जल्द ही वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। प्राधिकरण का कहना है कि फिलहाल वाहन अंडरपास की छत से गुजर सकेंगे, जिससे लोगों को आंशिक रूप से जाम से राहत मिलेगी। हालांकि, अंडरपास का दोनों तरफ का पूरा काम पूरा होने में अभी करीब छह महीने का समय लगेगा।


मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने मौके पर पहुंचकर कार्य प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य तेज करने और स्लैब को शीघ्र वाहनों के लिए खोलने के निर्देश दिए। सीईओ ने सर्विस रोड की चौड़ाई बढ़ाने और मरम्मत कार्य पूरा करने का आदेश भी दिया। साथ ही, उन्होंने Foot Over Bridge और उसमें लगे लिफ्ट का नियमित रखरखाव करने पर जोर दिया।


निरीक्षण के दौरान सीईओ ने 60 मीटर रोड और 80 मीटर रोड का भी जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि ACE City के पास से 60 मीटर रोड को 130 मीटर रोड से जोड़ने वाले मार्ग को जल्द से जल्द कंप्लीट किया जाए। हालांकि करीब 100 मीटर क्षेत्र में भूमि विवाद होने के कारण रोड अधूरी पड़ी है। वहीं, 130 मीटर रोड पर बस-वे का कार्य इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करने की योजना है।


गौरतलब है कि इससे पहले एसीईओ सुमित यादव ने भी रविवार को चार मूर्ति चौक और सेक्टर-4 की सड़कों का निरीक्षण किया था। उन्होंने सड़कों पर बने गड्ढों को तुरंत भरने और सेंट्रल वर्ज पर RCC Wall बनाने की मांग पर विचार का आश्वासन दिया। स्थानीय निवासियों ने रोड की दुर्दशा को लेकर अपनी समस्याएं रखीं। प्राधिकरण ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही ट्रैफिक सिस्टम को बेहतर किया जाएगा और यात्रियों को Traffic Jam Free Route मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *