Greater Noida: नॉलेज पार्क में अवैध हॉस्टलों पर सख्ती की तैयारी, ABVP ने की कार्रवाई की मांग

top-news

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क (Knowledge Park) क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में illegal hostels और PGs बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे हैं। इन हॉस्टलों का निर्माण प्राधिकरण के नियमों (Authority Rules) के विपरीत किया गया है। कई जगहों पर अवैध गतिविधियों के संचालन की शिकायतें भी सामने आई हैं। इससे छात्रों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस पूरे मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने मोर्चा खोलते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।


एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि नॉलेज पार्क समेत पूरे ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में हॉस्टलों और पीजी की जांच के लिए high-level committee का गठन किया जाए। समिति द्वारा हर माह औचक निरीक्षण (Surprise Inspection) किया जाए ताकि अवैध और असुरक्षित संस्थानों की पहचान कर कार्रवाई हो सके। संगठन ने स्पष्ट किया है कि जब तक सभी हॉस्टलों का पंजीकरण अनिवार्य नहीं किया जाएगा, तब तक छात्रों की सुरक्षा खतरे में बनी रहेगी।


सुरक्षा को लेकर भी एबीवीपी ने कई सुझाव रखे। इनमें प्रत्येक हॉस्टल और पीजी में CCTV cameras, सुरक्षा गार्ड (Security Guards) और प्रवेश रजिस्टर (Entry Register) की व्यवस्था अनिवार्य करने की मांग शामिल है। संगठन ने कहा कि छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में उनकी सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी करना गंभीर लापरवाही है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की राह अपनाई जाएगी।


ज्ञापन सौंपने के दौरान विभाग संयोजक वैभव मिश्रा, प्रांत संयोजक सविष्कार वैभव श्रीवास्तव, प्रांत मीडिया संयोजक अभिनव वत्स, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राज जादोन और नगर मंत्री अमन मिश्रा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। एबीवीपी का कहना है कि प्रशासन यदि अब भी कार्रवाई में देरी करता है, तो छात्रों के हितों के लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *