Greater Noida News: मामूली विवाद में डिलीवरी बॉय ने दोस्त की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

- sakshi choudhary
- 12 Sep, 2025
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली विवाद (small conflict) ने दोस्ती को खून में बदल दिया। थाना इकोटेक-3 पुलिस ने एक डिलीवरी बॉय (delivery boy) की हत्या का खुलासा करते हुए उसके ही दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मुबारक खान, निवासी ग्राम बिसारा, थाना खैर (अलीगढ़) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे सूफियाना पार्क के पास से दबोचा। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
Greater Noida News: पुलिस जाँच में ये बाते आई सामने
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक जितेंद्र उर्फ विनय और आरोपी मुबारक, दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। दोनों इकोटेक-3 क्षेत्र के हल्द्वानी इलाके में किराए पर रहकर delivery job कर रहे थे। आरोपी मुबारक पिछले आठ महीने से फ्लिपकार्ट (Flipkart) में काम कर रहा था, जबकि जितेंद्र हाल ही में इस काम से जुड़ा था। कमरे की दिक्कत के चलते जितेंद्र आरोपी मुबारक के साथ ही रह रहा था, इसी बात को लेकर उनके बीच अक्सर विवाद होता रहता था।
जाने क्या था मामला
वारदात वाली रात भी खाना बनाने को लेकर झगड़ा शुरू हुआ। पुलिस के मुताबिक ड्यूटी से लौटने पर मुबारक ने जितेंद्र से पूछा कि क्या उसने उसके लिए dinner बनाया है। जब जितेंद्र ने इनकार किया तो दोनों के बीच heated argument हो गया। गुस्से में आकर मुबारक ने रात में सोते समय जितेंद्र का गला दबाकर murder कर दिया और मौके से फरार हो गया। यह घटना बताती है कि छोटी सी बहस और गुस्से का पल किस तरह जिंदगी छीन सकता है।
पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
Greater Noida News की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने आरोपी समेत पांच लोगों के खिलाफ complaint दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने main accused मुबारक को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी नामजद लोगों की role की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है ताकि पूरे सच का खुलासा किया जा सके।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *